साहस को सलाम – उफनाई शारदा नदी में छलांग लगाने वाली महिला को मनिहारगोठ के जाबाज युवक नफीस हुसैन ने साहस का परिचय देते हुए बचाया, एनएचपीसी मे संविदा कर्मी है साहसी युवक, लोगो ने की सराहना।

खबर शेयर करें -

साहस को सलाम – उफनाई शारदा नदी में छलांग लगाने वाली महिला को मनिहारगोठ के जाबाज युवक नफीस हुसैन ने साहस का परिचय देते हुए बचाया, एनएचपीसी मे संविदा कर्मी है साहसी युवक, लोगो ने की सराहना।

टनकपुर (चम्पावत)। एक युवक के साहस से नदी मे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाली महिला को नया जीवन मिला है। बताया जा रहा है मंगलवार की शाम शारदा बैराज मार्ग पर एक अज्ञात महिला ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। शोर -शराबा सुनकर घटना स्थल से गुज़र रहे स्थानीय युवक नफीस हुसैन उर्फ़ नफ्फु मनिहार गोठ निवासी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए नदी के तेज बहाव में छलांग लगा दी। जिसके बाद काफी संघर्ष करते हुए साहसी युवक ने महिला को बचाकर सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया। अज्ञात महिला को जीवन दान देने वाला युवक NHPC में संविदा कर्मी बताया जा रहा है जिसकी हर जगह सराहना की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब 6:40 बजे शारदा बैराज मार्ग पर एक बुरखा पहनी अज्ञात महिला का उसके साथ मौजूद कुछ सदस्यो के साथ कहासुनी चल रही थी, तभी अचानक महिला ने नदी में छलांग लगा दी।वहां से गुज़र रहे युवक नफीस हुसैन पुत्र नसीर हुसैन निवासी मनिहार गोठ ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए डूबती अज्ञात महिला को समय रहते बचा लिया। इस पूरी घटना पर माँ शारदा शक्तिमान ट्रक एसोसिएशन उपाध्यक्ष नसीब सहित तमाम लोगो ने युवक की प्रशंसा करी। महिला द्वारा नदी में छलांग लगाने के कारणो एवं महिला की पहचान सामने नहीं आ पायी है ।

Breaking News

You cannot copy content of this page