शुक्रवार को बनबसा के बमनपुरी से शिव भक्त जल लेने पहुंचें टनकपुर के शारदाघाट, फिर शुरू हुई लगभग 400 शिवभक्तो की पैदल कावड़ यात्रा, बमनपूरी भूमिया मंदिर में हुआ विशाल भंडारा
टनकपुर /बनबसा (चम्पावत)।शुक्रवार की सुबह मां पूर्णागिरि कीर्तन मंडल एवं बमनपुरी भूमिया मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में विशाल भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया।टनकपुर शारदा घाट से जल भरकर , पूजा अर्चना के बाद बमनपुरी की ग्राम प्रधान भावना नेगी व प्रकाश गोस्वामी के नेतृत्व में सभी शिव भक्तों ने बम बम भोले के जयकारों के साथ टनकपुर शारदा घाट से कलश यात्रा के साथ कावड़ यात्रा की शुरुआत की।
कावड़ यात्रा टनकपुर और बनबसा के मुख्य चौराहों से भ्रमण करती हुई टनकपुर बनबसा में स्थित शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर बनबसा पहुंची।जिसके पश्चात बमनपुरी के भूमिया मंदिर में जलाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की गयी।
ग्राम प्रधान भावना नेगी नें बताया मां पूर्णागिरी भूमिया मंदिर बमनपुरी एवम पूर्णागिरी कीर्तन मंडल बनबसा के संयुक्त तत्वावधान में आज भव्य विशाल कावड़ यात्रा का शारदा स्नानघाट टनकपुर से भूमिया मंदिर बमनपुरी तक का आयोजन किया गया। भूमिया मंदिर में पंडित दयाकिशन पंत के पुरोहित्व में पूजन के साथ जलाभिषेक एवम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
उन्होंनें बताया कावड़ यात्रा में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, कावड़ यात्रा में लगभग 400 कावड़ियें शामिल रहे। उन्होंनें कहा यह यात्रा विगत 18 वर्षों से निकाली जा रही है, जिसमे स्थानीय लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेते है।
इस दौरान सीएम कैम्प कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी बृजेश जोशी, शशांक पांडे, उमेद सिंह नेगी, दयाकिशन पंत, विक्की कापड़ी, सुरेन्द्र बिष्ट दीपक रोतेला सहित तमाम शिव भक्त और धार्मिक लोग मौजूद रहे।