पुलिस स्मृति दिवस पर 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज के सीमा चौकियो में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
टनकपुर। मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सितारगंज के समवाय धनुषपुल, बनबसा एवं बूम में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार यादव, सहायक कमांडेंट, संतोष कुमार एवं निरीक्षक संजय सिंह ने की। इस अवसर पर परेड में उपस्थित अधिकारियो, अधीनस्थ अधिकारियो एवं जवानों ने शहीद पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। समवाय प्रभारियो ने कहा कि यह दिवस हम सभी को न केवल अपने शहीद साथियों की वीरता को याद करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह आत्ममंथन का भी समय है कि हम उनकी विरासत को कैसे आगे बढ़ाएँ और अपने कर्तव्यों का निर्वहन और अधिक संवेदनशीलता, दक्षता एवं ईमानदारी से करें।
कार्यक्रम के अंत में सभी जवानों ने शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकम मे निरीक्षक अमरेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक बोध राज, मोती सिंह, मुख्य आरक्षी महावीर, विद्या सागर गुप्ता, प्रकाश आरक्षी प्रमोद कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।











