पुलिस स्मृति दिवस पर जिलाधिकारी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पुलिस लाइन्स में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

खबर शेयर करें -

पुलिस स्मृति दिवस पर जिलाधिकारी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पुलिस लाइन्स में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

चम्पावत। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा एवं जनता की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस जवानों का साहस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि शहीद पुलिस कर्मियों के त्याग को सदैव स्मरण किया जाएगा और उनके परिवारों के सम्मान एवं सहयोग के लिए प्रशासन सदैव संवेदनशील रहेगा।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने देश की आंतरिक सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ​पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिवस हमें याद दिलाता है कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि देश और समाज की सेवा में समर्पण और बलिदान का मार्ग है। हमारे शहीद पुलिसकर्मी साहस, कर्तव्यनिष्ठा और त्याग के शाश्वत प्रतीक हैं। उनका बलिदान पुलिस बल के हर सदस्य के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा, पुलिस के अधिकारी एवं पुलिस जवान उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page