लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर उनका किया गया भाव पूर्ण स्मरण, माल्यार्पण कर दी गयी श्रद्धांजलि।
टनकपुर (चम्पावत)। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर उनका भाव पूर्ण स्मरण किया गया, उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।इस अवसर पर भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी टनकपुर बागेश्वर रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष गंगा गिरि गोस्वामी ने बताया हमें सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात कर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंनें कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंनें भारत को कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक सूत्र में बांधने का काम किया।
डॉ दिनेश चंद्र शास्त्री ने बताया कि हमें सरदार पटेल आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए, और प्रथम गृहमंत्री के रूप में सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ दिनेश चंद्र शास्त्री, श्री कृष्ण तिवारी उमाशंकर गंगवार, भगवान दास शर्मा, रामबाबू यादव, मो0 उजैर अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे।