नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर क्षेत्र के समस्त धार्मिक स्थलों एवं शारदा घाट को विशेष सफाई अभियान के द्वारा स्वच्छ रखने का नगर पालिका ने उठाया बीड़ा।
टनकपुर (चम्पावत)। नगर के धार्मिक स्थलों और पवित्र शारदा घाट को नगर पालिका परिषद ने विशेष सफाई अभियान के द्वारा स्वच्छ बनाये रखने का बीड़ा उठाया हैं। बताया जा रहा हैं पहली नवरात्र से ही इसका आगाज किया गया हैं, जो लगातार जारी रहेगा। इस आशय की जानकारी नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक बसंतराज चंद द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति से प्राप्त हुई।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पहली नवरात्र से नगर के समस्त मंदिर परिसरों एवं शारदा घाट में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई करवाई जा रही है, एवं चूना और कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कराया जा रहा है। ये अभियान नवरात्रि तक प्रतिदिन चलाये जाने का दावा किया गया हैं। इसके अलावा विशेष स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक नगर में वार्डवार अभियान चलाकर साफ-सफाई कर चूना दवाईयों का छिड़काव करने के साथ, नगर क्षेत्र मे फॉगिंग कराई जा रही है। जिसके तहत आज स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत वार्ड नं0 10 कार्की फार्म में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें कीटनाशक दवाईयों व चूने का छिडकाव करवाकर नागरिकों को जागरूक कर अपने घरों का कूड़ा खुले में न डालकर डोर-टू-डोर कूड़ा वाहन में ही डालने की अपील की गयी । बताया जा रहा हैं कि पालिका स्वच्छक कर्मचारियों द्वारा कुल 22 किलो सूखा कूड़ा, 32 किलो गीला कूड़ा इकट्ठा किया गया। इस अवसर पर पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी/अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद, हेमंत टण्डन, अनुराधा यादव, अर्जुन सिंह के अलावा पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।