सूबे के मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिवस पर जिले मे रही विभिन्न कार्यक्रमों की धूम, बनबसा मे नशा मुक्त समाज के संदेश के साथ फिटनेस रेस, टनकपुर मे रक्तदान, बाईक रैली, वृक्षारोपण के साथ हुए अनेक कार्यक्रम।
टनकपुर / बनबसा। नशा मुक्ति अभियान के तहत 350 से अधिक प्रतिभागियों के साथ बनबसा मे फिटनेस दौड़ का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन और सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन के तत्वाधान में संपन्न हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त समाज के लिए जागरूकता फैलाना और स्वास्थ्य व फिटनेस को बढ़ावा देना था। बनबसा में आयोजित नशा मुक्त दौड़ चंदनी से सुमंगलम होटल तक आयोजित हुई, जिसमें 350 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने दौड़ के माध्यम से नशा मुक्त जीवन का संदेश समाज तक पहुँचाया।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, सीएम कैम्प कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, सदस्य सरस्वती चंद, चेयरमेन रेखा देवी, बनबसा भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता यादव, जिलाध्यक्ष सुनीता मुरारी, हंसा जोशी, शंकर लाल वर्मा, संजय जोशी के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
टनकपुर मे सेवा संकल्प धारिणी के बैनर तले उपजिला अस्पताल मे हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, मनिहार गोठ से सीएम कैम्प कार्यालय तक निकाली बाईक रैली।
टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा चंपावत द्वारा जिलाध्यक्ष अमजद हुसैन एवं ग्राम प्रधान सहाना खातून के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मनिहारगोठ से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय तक बाइक रैली का आयोजन किया गया। उसके बाद कैंप कार्यालय में केक काटकर मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इस अवसर पर मनिहारगोठ अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अमजद हुसैन, ग्राम प्रधान शहाना खातून, मुअशिर अली गोलू, शाहिद अली, मोहम्मद रफीक, नसरुद्दीन, समीर मलिक, नजीर हुसैन, मोहम्मद अलीम, मोहम्मद शहरम, शहादत हुसैन, रहीस हुसैन, मोहम्मद अमीन, समसुल हसन, फखरुद्दीन, नदीम खान, रन्नू भाई सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के अलावा कैंप कार्यालय से दीपक रजवार विधायक प्रतिनिधि, राजपाल चौहान, जीवन सिंह नेगी, शशांक पांडे, कुंदन सिंह और बृजेश जोशी मौजूद रहे।
शारदा घाट मे भी हर्षोल्लास के साथ मनाया सीएम धामी का जन्मदिन।
टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस पर शारदा घाट पर मां शारदा की आरती के पश्चात उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई, इस उपलक्ष्य पर शारदा घाट पर राष्ट्रमाता गौ रक्षा वाहिनी प्रदेश अध्यक्षा मीना सागर, कृष्णकांत पांडे पुरोहित शारदा घाट, समाजसेवी सूरज शर्मा, जल पुलिस जवान रविंद्र पहलवान , समाजसेवी सुरेंद्र शारदा, समाजसेवी सुभाष सागर के अलावा शारदा घाट वासियो ने मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर केक काटकर उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी।
नगर पालिका मे आयोजित कार्यक्रम मे अधिकार मित्रो ने शिविर लगाकर मनाया सीएम धामी का जन्मोत्सव।
टनकपुर। मंगलवार को नगर पालिका मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के दिशा निर्देशानुसार साक्षरता और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के द्वारा विधिक स्टाल लगाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ जी एस खाती, विशिष्ट अतिथि राजपाल चौहान व दीपक रजवार रहे।
इस दौरान पीएलवी बिजेंद्र अग्रवाल, इजहार अली, हरीश गौड़, सोनी जँहा, अर्जुन सिंह, प्रकाश आर्य, किरन जोशी, सोनी सिंह, रीता कनोजिया, दीपा देवी, अर्चना लोहनी, ऋतू महर प्रियंका पचोली, हरिप्रिया जोशी, पूजा, समशाद सहित कुल 16 पीएलवी प्रोबोनो plv प्रीति, एलिश, मुन्नी जोशी, सुनीता टम्टा, आशीष, स्वाति,प्रमिला गौड़, कशिश गौड़ मौजूद रहे।