शारदीय नवरात्र के पहले दिन टनकपुर के मां पूर्णागिरी धाम में हजारों तीर्थयात्रियों ने किए मां पूर्णागिरी के दर्शन।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरुवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए है।इसी के साथ उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले का भी शुभारंभ भी हो गया है। पहली नवरात्र को शाम सात बजे तक लगभग बीस हजार लोगो ने मां के दर्शन किए । वही मेले को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया हुआ है।
उल्लेखनीय हैं चैत्र और शारदीय नवरात्र के दौरान हजारों की संख्या में तमाम भक्त जन यूपी, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से अपने अपने संसाधनों से मां के दरबार में शीश नवाने पहुंचते है।
मां पूर्णागिरी मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन है, लेकिन बीती रात से ही भक्तो के यहाँ आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने बताया अभी तक लगभग बीस हजार तीर्थयात्रियों द्वारा मां के दरबार में पहुंचने की जानकारी सामने आ रही है। उन्होंने कहा मंदिर समिति द्वारा भी तीर्थयात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही है। वही दूसरी ओर तमाम भक्त जन मां के डोले के साथ नाचते गाते मां के दरबार में पहुंच रहे है। टनकपुर के घसियारा मंडी से भी एक डोले ने बुधवार को प्रस्थान कर आज शक्ति पीठ में मां पूर्णागिरी के दर्शन किए ।