भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी ने 02.39 ग्राम स्मैक बरामद कर नेपाल मूल के तस्कर को किया गिरफ्तार।
बनबसा (चम्पावत)। मनोहर लाल, कमांडेंट, 57 वाहिनी SSB के निर्देशन में सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसबी ने सफलता हासिल की है। 57 वाहिनी एसएसबी, सितारगंज के सीमा चौकी बनबसा द्वारा सूचना के आधार पर विशेष गस्ती दल रवाना हुआ। तभी अंतराष्ट्रीय सीमा के पिलर संख्या 805/1 के समीप भारत से नेपाल जा रहे व्यक्ति के पास से जाँच के दौरान संदिग्ध पदार्थ जब्त किया गया। एसएसबी ने चेकिंग के दौरान 23 वर्षीय सौरभ खड़का निवासी ग्राम- बहादुर खेड़ा नेपाल के कब्जे से 02.39 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया।प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह मादक पदार्थ झनकट (खटीमा) से खरीदकर नेपाल ले जा रहा था। एसएसबी की टीम द्वारा समय रहते की गई इस कार्यवाही से सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर एक करारा प्रहार हुआ है। एसएसबी के मुताबिक गिरफ्तार किये गए अभियुक्त को मय स्मैक के विधिक कार्यवाही हेतु थाना बनबसा के सुपुर्द किया गया। उप निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व मे चलाये गए अभियान के दौरान आरक्षी जसवंत सिंह सहित अन्य जवान मौजूद रहे।