चम्पावत रेंज के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के आबादी के निकट लगातार दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग द्वारा किया जा रहा है भ्रमण, रात्रि गश्त भी जारी।
चम्पावत। बुधवार को चम्पावत रेंज के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से गुलदार के आबादी के निकट लगातार दिखाई देने की सूचनाएँ प्राप्त होने पर, वन क्षेत्राधिकारी चम्पावत के निर्देशन में विभागीय टीम द्वारा तत्काल क्षेत्र भ्रमण किया गया। टीम ने चैकुनीबोरा, दूधपोखरा, कफलांग, सिलंगटॉक, मुड़ियानी सहित अन्य आसपास के ग्राम क्षेत्रों में पहुँचकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ सतर्कता एवं संपर्क अभियान संचालित किया।
संपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से विस्तृत वार्तालाप किया गया, मानव–वन्यजीव संघर्ष न्यूनिकरण संबंधी आवश्यक विभागीय जानकारी साझा की गयी। ग्रामीणों को वन्यजीव के व्यवहार, संभावित परिस्थितियों तथा सुरक्षा के उपाय समझाए गए। रात्रि के समय संभावित गतिविधि को ध्यान में रखते हुए टीम द्वारा रात्रिकालीन गश्त भी की जा रही है। इसके साथ ही विभागीय वाहन के माध्यम से लाउडस्पीकर/मेगाफोन द्वारा सतर्कता संदेश प्रसारित किए गए, जिसमें मानव–वन्यजीव संघर्ष को कम करने हेतु विभागीय अपील एवं सुरक्षा निर्देश जारी किए गए।

