पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम नें अध्यक्ष दीपा देवी के निर्देश पर पॉलीथिन उन्मूलन अभियान को लेकर नगर और ग्रामीण क्षेत्र में पॉलीथिन एकत्र करने का शुरू किया कार्य।
टनकपुर (चम्पावत)। पर्यावरण संरक्षण समिति नें अध्यक्ष दीपा देवी के निर्देश पर पॉलीथिन एकत्र किये जाने के कार्य का मंगलवार से शुभारम्भ कर दिया है। जिसके लिए नगर क्षेत्र के वार्ड नं 9 में सुनीता सक्सेना और ग्राम पंचायत गेंडाखाली नं 01में गोदावरी देवी के नेतृत्व में घर घर कट्टे बांटकर पॉलीथिन एकत्रित किये जाने को लेकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में अध्यक्ष दीपा देवी नें बताया मानसून काल के दौरान हमारी टीम द्वारा नगर और ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 250 पौधे रोपित किये गये। शीतकाल शुरू होते ही हमारी टीम द्वारा पॉलीथिन कलेक्ट किये जाने का कार्य शुरू किया गया है। एकत्रित पॉलीथिन को बोतलों में भरकर पर्यावरण को संरक्षित किये जाने का कार्य हमारी टीम द्वारा किया जाता है, जिसकी मंगलवार को शुरुआत की गयीं है। उन्होंनें कहा ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।