मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामसभा बमनपुरी के भूमिया मंदिर में एसडीएम के नेतृत्व में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामसभा बमनपुरी के भूमिया मंदिर में एसडीएम के नेतृत्व में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना

बनबसा (चम्पावत)। सोमवार को बनबसा की ग्राम सभा बमनपुरी में ग्राम प्रधान भावना नेगी की अध्यक्षता, एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व एवं विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार की उपस्थिति में सरकार जनता के द्वार पहुंची, जहाँ ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कर तमाम समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। शासन स्तर की समस्याओं को सरकार के संज्ञान में लाने का भरोसा जताया गया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उनकी विधानसभा क्षेत्र में सरकार के नुमाइंदे और प्रशासनिक अधिकारी क्रमवार जनता के द्वार पहुँच कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे है। जिसके तहत सोमवार को बमनपुरी में ग्रामीणों की तमाम समस्याओं का निराकरण किया गया गया।

ग्रामसभा बमनपुरी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा जल निकासी, जंगली जानवरों के आतंक से बचाव, खतरनाक वृक्षों को कटान, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड सहित तमाम समस्याएं रखी गयी। उप जिलाधिकारी आकाश जोशी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया गया। कई ग्रामीणों द्वारा जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों को बनाने में आ रही दिक्कतो से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता मुरारी, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी के अलावा तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page