मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर टनकपुर नगर पालिका द्वारा जल निकासी के लगातार किये जा रहे हैं कार्य, अधिशाषी अधिकारी बीपी जोशी के प्रयासों का दिखने लगा हैं असर…

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर टनकपुर नगर पालिका द्वारा जल निकासी के लगातार किये जा रहे हैं कार्य, अधिशाषी अधिकारी बीपी जोशी के प्रयासों का दिखने लगा हैं असर..

टनकपुर (चम्पावत ) सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र के टनकपुर में अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी की मेहनत रंग ला रही हैं l मुख्यमंत्री के आदेश पर उनकी विधानसभा के टनकपुर में ईओ की नेतृत्व में जल निकासी के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं l जिस कारण जल भराव की समस्या से लोगों को राहत मिलती दिख रही हैं l इस आशय की जानकारी नगर पालिका परिषद टनकपुर से प्राप्त हुई l

नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी नें बताया माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश, जिलाधिकारी नवनीत पांडे व उपजिलाधिकारी आकाश जोशी के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद द्वारा मानसून काल से पूर्व नगर के सभी नालों, नालियों की तली झाड़ सफाई का अभियान चलाया गया l पालिका के पर्यावरण मित्रों नें 45 डिग्री से भी अधिक तापमान के दौरान नालों की विशेष तली झाड़ सफाई में अपनी कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया l जिसका परिणाम विष्णुपुरी कॉलोनी जैसे जल प्रभावित क्षेत्र में पहली बार जल भराव की समस्या से निजात मिलनें की रूप में सामने आया हैं l उन्होंनें बताया दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान रविवार को कहीं पर जल भराव की समस्या सामने आयी तो उसका तत्काल निराकरण किया गया, और बंद होनें वाली नालियों को तत्काल खोला जा गया l

बताते चले नगर की विशेष सफाई व्यवस्था और तली झाड़ सफाई का नेतृत्व इस दौरान ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी द्वारा स्वयं किया जा रहा हैं l जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहें हैंl

 

ईओ श्री जोशी नें बताया पालिका की वरिष्ठ लिपिक बसंतराज चंद, अनुराधा यादव, लक्ष्मण सिंह बोहरा, रामरतन, राकेश, कमलेश, उर्मिला, संजय और केपीएस इंचार्ज अनुराग दुबे द्वारा लगातार क्षेत्र की सफाई और जल भराव से सम्बंधित मामलों की निगरानी की जा रही हैं l

Breaking News

You cannot copy content of this page