जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर अधिकार मित्रों नें टनकपुर एसडीएम आकाश जोशी से की मुलाकात, फिर आयोजित किया जागरूकता शिविर।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को अधिकार मित्रो पीएलवीज नें टनकपुर एसडीएम आकाश जोशी से मुलाक़ात करने के बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय वार्ड नं 3 में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। उन्होंनें बताया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस से जागरूकता शिविर लगाये जाने के प्राप्त निर्देशों के क्रम में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
अधिकार मित्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय वार्ड नं 3 टनकपुर मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे स्कूली बच्चों को बाल श्रम के दुष्परिणाम, बाल विवाह जैसी कुप्रथा, बच्चों मे नशे की लत, शिक्षा का अधिकार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, संस्कार वान बनने, शिक्षा की स्वतंत्रता, भोजन की स्वतंत्रता, व्यापार की स्वतंत्रता, दासता से मुक्ति, भीख न मांगने के लिए प्रेरित करना, जीवन जीने की स्वतंत्रता, न्याय पाने की स्वतंत्रता, अत्याचार से आजादी विचार और विवेक की स्वतंत्रता, स्वास्थ्य पाने की स्वतंत्रता, एवं उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी दी। इसके अलावा अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय सेवा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इन विषयो पर किये जा रहें कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।
इसके पश्चात तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी आकाश जोशी से मुलाक़ात कर अपने कार्यों की जानकारी दी, और उनके मार्गदर्शन में छेत्र मे जागरूकता कार्यक्रमों में उनके सहयोग की आकांक्षा व्यक्त की। इस दौरान पीएलवी किरन गहतोड़ी, पीएलवी विजेंद्र अग्रवाल और पीएलवी अर्चना लोहनी मौजूद रहीं।