जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर टनकपुर के तहसील दिवस में अधिकार मित्रों नें लगाया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को टनकपुर में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर पीएलबी अधिकार मित्रों नें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया।
अधिकार मित्र पीएलवी बिजेंद्र अग्रवाल, किरन गहतोड़ी व अर्चना लोहनी नें संयुक्त रूप से बताया टनकपुर मे आयोजित तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी आकाश जोशी द्वारा प्राप्त शिकायतों पर सुनवाई की गई, और सम्बंधित विभाग को तत्काल उक्त विषय पर कार्यवाही के निर्देश दिए गये। इसके अलावा तीनों अधिकार मित्रों नें तहसील दिवस पर जागरूकता शिविर के माध्यम से फरियादियों का सहयोग किया।
उन्होंनें बताया जागरूकता शिविर मे आने वाले अधिकारी पूर्ति निरीक्षक दीपक ठाकुर, खंड विकास अधिकारी कविन्द्र सिंह रावत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तपन गड़कोटी, रीता विष्ट, रिंकी गुप्ता, किशोर आगरी, विवेक वर्मा, दीपा सिंह, रोहित कुमार, ईओ नगरपालिका भूपेंद्र प्रकाश जोशी, रजिस्ट्रार कानूनगो प्रदीप जुकरिया, पटवारी ऋषभ प्रजापति, पत्रकार भुवन पाटनी, बाबू लाल यादव,आबिद हुसैन, शुभम गौड़, विनोद पाल से मुलाक़ात कर अपने कार्यों की जानकारी देते हुए अपने कार्यों के बारे में बताया। उन्होंनें कहा शिविर के समापन पर एसडीएम आकाश जोशी से मुलाक़ात कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।