माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा अध्यक्ष दीपा देवी के निर्देश पर प्लास्टिक को बोतल में भरकर युद्धस्तर पर बनाये जा रहे है ईको ब्रिक्स, पॉलीथिन उन्मूलन की दिशा में सार्थक पहल।

खबर शेयर करें -

माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा अध्यक्ष दीपा देवी के निर्देश पर प्लास्टिक को बोतल में भरकर युद्धस्तर पर बनाये जा रहे है ईको ब्रिक्स, पॉलीथिन उन्मूलन की दिशा में सार्थक पहल।

टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी के निर्देश पर वार्ड नं 09 अध्यक्ष सुनीता सक्सेना के नेतृत्व में टीम द्वारा प्लास्टिक को बोतल में भरकर ईको ब्रिक्स बनाये जाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। बनायीं गये ईको ब्रिक्स से जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है, जो पॉलीथिन उन्मूलन की दिशा में सराहनीय पहल है।

अध्यक्ष दीपा देवी नें बताया हमारी टीम द्वारा अभी तक ईको ब्रिक्स से डेमो तैयार किये गए है, इसकी सफलता के बाद अब आगे की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने जा रही है, जो चम्पावत जनपद के लिए एक नजीर बनेगी। इस दौरान वार्ड अध्यक्ष सुनीता सक्सेना, आशा देवी, मंजू देवी, ज्योति देवी, सुनीता देवी, मधु देवी, वंशिका, पीहू, मिस्टी, विवान और राजेश सक्सेना मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page