जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शारदा घाट टनकपुर में पीएलवी अमित नें विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर किया जागरूक।
टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शारदा घाट टनकपुर में पीएलवी अमित कुमार नें विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर स्थानीय लोगों व मेला यात्रियों को जागरूक किया। उन्होंनें मां पूर्णागिरी दर्शन को आए श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को शारदा घाट पर नहाने के लिए घाट के किनारे ही स्नान करने की सलाह दी। इसके अलावा लोगो को छेत्र में गन्दगी ना किये जाने, अजनबी लोगों से किसी भी प्रकार की कोई खाने पीने की वस्तु ना लेने की सलाह दी। लोगो को सरकार से मिलने वाली तमाम सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
पीएलवी अमित कुमार नें विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से श्रद्धालुओं को भीड़ भाड़ में अपने छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखने हेतु सलाह देते हुए निशुल्क कानूनी पुस्तकों का वितरण किया।