जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन की टीम नें एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में की बड़ी कार्यवाही, टनकपुर में अंग्रेजी वाइन शॉप में की छापेमारी, मचा हड़कंप
टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार की शाम एसडीएम आकाश जोशी नें जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे के निर्देश पर अग्रेजी शराब की दुकान में अकस्मात प्रशासन की टीम के साथ छापेमारी की। जिससे हड़कंप मच गया। चैकिंग के दौरान तमाम तरह की अनियमितताये पायी गयी, जिस पर वैधानिक कार्यवाही कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।
उपजिलाधिकारी आकाश जोशी नें बताया वाइन शॉप में ओवर रेटिंग सहित कई शिकायते आ रही थी। जिसको प्रशासन नें काफी गंभीरता से लिया।जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश पर मंगलवार की शाम अचानक प्रशासन की टीम द्वारा वाइन शॉप का औचक निरीक्षण किया गया। जहाँ ओवर रेट में शराब बेचीं जाने की शिकायत बिलकुल सही पायी गयी। इसके अलावा स्टॉक भी व्यवस्थित नहीं पाया गया। ऑन लाइन पेमेंट के लिए शॉप में कोई भी बारकोड नहीं लगाया गया था, रेट लिस्ट भी नदारद पायी गयी। उन्होंनें बताया तत्काल बारकोड और रेट लिस्ट लगवा दी गयी, लेकिन रेट लिस्ट में जिला आबकारी अधिकारी का नंबर अंकित नहीं पाया गया, सभी मामलों की विस्तृत रिपोर्ट तहसीलदार जगदीश गिरी द्वारा तैयार की जा रही है, जिसे जिलाधिकारी चम्पावत को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंनें कहा समय समय पर प्रशासन का ये अभियान जारी रहेगा, और ओवर रेटिंग पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।