मणिपुर की तर्ज पर एसएसबी स्वयं सेवकों की मांगो का समाधान नहीं हुआ तो होगा आत्मदाह, टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय में सौंपा ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरुवार को एसएसबी स्वयं सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएम कैंप कार्यालय टनकपुर में प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी को सौंपा, जिसमे उन्होंने मणिपुर की तर्ज पर एस०एस०बी० स्वयं सेवकों की मागों के समाधान किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा अगर जल्द ही हमारी मांगो का समाधान नहीं हुआ तो 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा । अगर फिर भी सरकार नहीं चेती तो मजबूरन हमे आत्मदाह के लिए विवश होना पड़ेगा।
एसएसबी स्वयं सेवकों ने कहा विगत एक माह पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सचिवों ने 48 घंटे के भीतर मांगो का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब एक महीने का समय बीत चुका है। उन्होंने कहा अगर हमारी मांगो पर शीघ्र गौर नहीं किया गया तो सभी गुरिल्ले 17 दिसंबर को देहरादून कूच कर 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे । उन्होंने कहा अगर इसके बाद भी हमारी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो मजबूरन हमे आत्मदाह के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
इस दौरान बलवंत सिंह कुल्याल, चंद्रशेखर पाटनी, ममता जोशी, माया अधिकारी, कुंदन सिंह, सनी खर्कवाल, मनोज जोशी, योगेन्द्र चंद, हेमभट्ट, धनसिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।