अल्जाइमर दिवस के अवसर पर टनकपुर के उपजिला अस्पताल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रैली निकालने के साथ ही लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर 

खबर शेयर करें -

अल्जाइमर दिवस के अवसर पर टनकपुर के उपजिला अस्पताल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रैली निकालने के साथ ही लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर

टनकपुर (चम्पावत)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन भवदीप राउते के निर्देश पर उप जिला चिकित्सालय में विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया गयाल। इस अवसर पर अल्जाइमर रोग के खिलाफ जन जागरूकता के तहत नगर में पीएलबी द्वारा रैली भी निकाली गई ,और विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को अल्जाइमर रोग के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फलों का वितरण कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कार्यक्रम में उप जिला चिकित्सालय के डॉ मानवेंद्र शुक्ला ने कहा कि अल्जाइमर रोग अब युवाओं को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है। पहले यह वरिष्ठ नागरिकों तक ही सीमित था। उन्होंने कहा कि बढ़ता तनाव धूम्रपान और शराब का सेवन भी लोगों को अल्जाइमर का रोगी बना रहा हैl यह रोग व्यक्ति के मस्तिष्क के तंत्रिका तंत्र पर प्रभाव डालता है जिससे मस्तिष्क की नशे सिकुड़ जाती है और व्यक्ति की स्मृति कमजोर होने लगती हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पीएलबी विजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आज विश्व रोगी सुरक्षा दिवस और विश्व अल्जाइमर दिवस एक साथ मनाया जा रहा है ताकि लोग बीमारियों के प्रति जागरूक हो सके और इससे अपना बचाव कर सकें।

इस दौरान पीएलवी विजेंद्र अग्रवाल ,अर्जुन सिंह, सोनी सिंह, दीपा देवी , सोनी जहां, रीता कनौजिया, हरी प्रिया जोशी, पूजा जोशी ,प्रकाश आर्य ,बबीता पुनेठा, शमशाद बानो, इजहार अली और प्रो बोनो पीएलबी सुनीता, एलिस, देव सिंह, आशीष ,कमलेश, पूजा चौसली ,रूबना परवीन ,मंजू और स्वाति आदि मौजूद रहे।

पीएलबी अमित कुमार के नेतृत्व में भी लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर।

टनकपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश निर्देश पर पीएलबी अमित कुमार द्वारा भी विश्व अल्जाइमर दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें रोगों से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां दी गयी।

इस दौरान सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी, डॉ ललित मोहन रखोलिया, सपना काम्बोज, फार्मेसिस्ट जगदीश कुवंर के अलावा अधिकार मित्र अजय गुरूरानी, किरन गहतोड़ी, राधिका अधिकारी, किरन जोशी, ऋतु महर व अमित कुमार मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page