भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के अवसर पर जिला क्रीड़ा प्रोत्साहन समिति द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

खबर शेयर करें -

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के अवसर पर जिला क्रीड़ा प्रोत्साहन समिति द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

टनकपुर (चम्पावत)। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के अवसर पर जिला क्रीड़ा प्रोत्साहन समिति द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि आशा भट्ट, विशिष्ट अतिथि रोहिताश अग्रवाल, अतिथि दीपक छतवाल एवं अतिथि लक्ष्मण सिंह पाटनी द्वारा उद्धघाटन समारोह संम्पन्न कराया गया। खेल प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग कर निम्न प्रकार से अपने स्थान प्राप्त किये। अंडर 14 वर्ष बालक आयुवर्ग 600 मी0 दौड़ में प्रथम स्थान नैतिक, द्वितीय स्थान अखिल, तृतीय स्थान दीपांशु गहतोड़ी अंडर 14 वर्ष बालिका आयुवर्ग 600 मी0 दौड़ में प्रथम स्थान सरिता द्वितीय स्थान सीमा बोहरा तृतीय स्थान महक ने प्राप्त किया। अंडर 17 वर्ष बालक आयुवर्ग 1500 मी0 दौड़ में प्रथम स्थान दिव्यांशु राणा द्वितीय स्थान आयुष सिंह तृतीय स्थान सौरभ चंद, अंडर 17 वर्ष बालिका आयुवर्ग 1500मी0 दौड़ में प्रथम स्थान प्रार्थना द्वितीय स्थान करीना तृतीय स्थान हिमांशी ने प्राप्त किया। वहीं ओपन वर्ग 1500मी0 दौड़ में ललित सिंह प्रथम स्थान पर रहे और अमित ने द्वितीय व आशीष चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बालक वर्ग में निश्चय प्रथम, देवाग्य द्वितीय, निहाल प्रथम अरक़म द्वितीय हिमांशु प्रथम मयंक द्वितीय सिद्धार्थ प्रथम त्रिलोक द्वितीय उवेश प्रथम सुजल द्वितीय अमन प्रथम समीर द्वितीय गिरीश प्रथम अक्षत द्वितीय हर्षित प्रथम नितिन द्वितीय धनंजय प्रथम आशीष द्वितीय स्थान पर रहे। वही बालिका वर्ग में अविका प्रथम वाहिनी द्वितीय स्नेहा प्रथम योगिता द्वितीय प्रीति प्रथम निशा द्वितीय साक्षी प्रथम दीपिका द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्टेडियम प्रभारी मुकेश चंद्र शर्मा, समिति के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, सचिव धनंजय गुप्ता, बॉक्सिंग कोच ललित कुँवर, सूरज पाण्डे का विशेष सहयोग प्राप्त रहा। विद्यालयो के खेल प्रशिक्षक ललित भट्ट, रचित वल्दिया, पुष्पा भट्ट, नेहा नेगी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page