शानदार मुहिम – बाल दिवस के अवसर पर माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति नें हनुमान गढ़ी और गेंडाखाली में पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए बच्चों को दी बधाई।

टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति नें अध्यक्ष दीपा देवी के निर्देश पर बाल दिवस एवं समिति के तीन बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर शारदा घाट के नजदीक हनुमानगढ़ी में पौध रोपण किया, वहीं ग्राम पंचायत गेंडाखाली नं 01 में भी टीम के पदाधिकारियों व बच्चों नें पौध रोपण कर वातावरण को हरा भरा रखने का सन्देश दिया। अध्यक्ष दीपा देवी नें बताया बाल दिवस के अवसर पर समिति नें पौध रोपण किया। वहीं समिति के तेजस, यामिनी सहित तीन बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर पौध रोपण अभियान चलाकर मिष्ठान वितरण किया गया।इस दौरान शम्मी कोहली, आशा देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, हीराकली, अनुपमा, शैली अग्रवाल, महक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
…………………………………………………………………………………….

ग्राम पंचायत गेंडाखाली नं 01 में अध्यक्ष दीपा देवी के निर्देश व ग्राम इकाई अध्यक्ष गोदावरी देवी के नेतृत्व में किया गया पौध रोपण।
गेंडाखाली। शुक्रवार को ग्राम पंचायत गेंडाखाली नं 01 में अध्यक्ष दीपा देवी के निर्देश व ग्राम इकाई अध्यक्ष गोदावरी देवी के नेतृत्व में बाल दिवस के अवसर पर पौध रोपण किया गया। इस दौरान ऋषभ कुमार, अंशिका कोहली ,आरुष कोहली ,शौर्य ,अभिनव, लकी, आरव, श्रेया, कविता कोहली, ईशा चंद्र, अनीशा चंद्र और दीपक चंद्र मौजूद रहे।
…………………………………………………………………………………

दयानंद इंटर कॉलेज में बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन।
टनकपुर। दयानंद इंटर कॉलेज में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा सर्वश्रेष्ठ यज्ञ कर्म किया गया । बाल मेले का शुभारंभ अनिल चौधरी पिंकी जिला समन्वयक, जिये पहाड़ पुस्तकालय समिति, गंगा गिरि गोस्वामी , दिनेश चंद्र शास्त्री , शंकर प्रजापति , श्याम देव , ऋषि देव आर्य द्वारा फीता काटकर किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ.मनुश्रवा आर्य व विद्यालय की कोषाध्यक्ष गायत्री कृपा आर्य और विद्यालय की प्रधानाचार्या माहेश्वरी पाण्डेय के द्वारा सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई और पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस पर प्रकाश डाला । बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाएगए, जिसका सभी बच्चो, अतिथियों व अभिभावकों ने लुत्फ उठाया। विद्यालय के इस कार्यकम में समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।


