गाँधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के अवसर पर नगर पंचायत बनबसा में ध्वजा रोहण के पश्चात वृहद स्वच्छता अभियान का किया गया आयोजन।
बनबसा (चम्पावत)। गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर शासन, प्रशासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में नगर पंचायत बनबसा कार्यालय में अध्यक्ष रेखा देवी द्वारा प्रातः ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात समस्त कर्मचारियों द्वारा रामधुन एंव वैष्णव जन सम्वन्धी भजन गाये गये। उसके पश्चात अध्यक्ष नगर पंचायत, अधिशासी अधिकारी व सभासदगणों द्वारा निकाय में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषित तथा कार्यालय कार्मिकों को पारितोषित देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रातः 10:00 बजे से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पंचायत बनबसा कार्यालय परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत की अध्यक्ष रेखा देवी, सभासद योगेश चन्द, कमल गुप्ता, काजल रत्नाकर, लक्ष्मी कश्यप, मनोज कुमार कार्यालय कर्मी जगदीश जोशी, भूपेन्द्र तिवारी, प्रकाश चन्द, पंकज चौड़ाकोटी, नीतू पन्त के अलावा पर्यावरण सुपरवाईजर ओमपाल, प्रमोद सहित तमाम पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।