गांधी जयंती के अवसर पर उपजिलाधिकारी ने टनकपुर पालिका के पर्यावरण मित्रों को तहसील सभागार में किया सम्मानित, ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व मे निकाली गयी जागरूकता रैली।

खबर शेयर करें -

गांधी जयंती के अवसर पर उपजिलाधिकारी ने टनकपुर पालिका के पर्यावरण मित्रों को तहसील सभागार में किया सम्मानित, ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व मे निकाली गयी जागरूकता रैली।

टनकपुर (चम्पावत)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बुधवार को लगभग ग्यारह बजे तहसील सभागार में उपजिला अधिकारी आकाश जोशी ने नगर पालिका परिषद टनकपुर के पर्यावरण मित्रो को बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के कार्यों को बखूबी अंजाम देने के लिए उपहार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण मित्रो से शहर का ध्यान देने के साथ ही अपना और अपने परिवार का ख्याल रखने की नसीहत दी। इससे पूर्व पालिका कर्मियों व पर्यावरण मित्रो ने स्वच्छता का संदेश देते हुए नगर क्षेत्र में रैली निकाली।

बुधवार को अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पर्यावरण मित्रों व पालिक कर्मियों ने समूचे नगर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली।

इससे पूर्व गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में नगरपालिका परिषद टनकपुर कार्यालय में अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किये गये। उसके बाद ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान के ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी एवं पालिका के समस्त कर्मचारियों व पर्यावरण मित्रो द्वारा पालिका कार्यालय से नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुये तहसील पूर्णागिरी टनकपुर तक स्वच्छता रैली निकाली गयी।

इसके पश्चात तहसील सभागार में प्रशासक उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, तहसीलदार जगदीश गिरी एवम् अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा द्वारा स्वच्छता में किए गए उत्कृष्ट कार्य एवं समाज में स्वच्छता के प्रति विशेष सहयोग पर पालिका में तैनात पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया। एसडीएम आकाश जोशी ने पालिका संबंधी उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर श्रृष्टि संस्था के अध्यक्ष आरके मिश्रा, पालिका के कर्मचारी बसंतराज चन्द, हरी दत्त पंत, अर्जुन सिंह, प्रिया बिष्ट, शकुन सक्सेना, प्रकाश नेगी, राकेश, केपीएस इंचार्ज अनुराग द्विवेदी, राम रतन, उर्मिला देवी, कमलेश, प्रमोद प्रकाश, सोमपाल, शंकर के अलावा तमाम पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page