गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का नवयोग सूर्योदय सेवा समिति टनकपुर में किया गया आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का सूर्योदय सेवा समिति द्वारा आयोजन किया गया। नव योग सूर्योदय सेवा समिति की ओर से नव योग ग्राम टनकपुर में विद्यालय स्तरीय श्रीमद् भागवत गीता के पंचम अध्याय के श्लोक का पाठ छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष शेर सिंह प्रजापति तथा मुख्य अतिथि रविंद्र पांडे रहे । निर्णायक मंडल में डॉ. मुकेश कुमार, बंशीधर उपाध्याय एवं आचार्य मोहित त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंकित भट्ट द्वारा किया गया।
गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में 55 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्री प्राइमरी वर्ग में क्रमशः विराज दोषाद , दीक्षिता शर्मा, मान्या गिरी गोस्वामी ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग में शिवाक्षी चंद राजन, कु. आयुषी, इशिका भारती ने क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
जूनियर वर्ग में ऋषि शर्मा, राशि , शिवांश ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया । सीनियर वर्ग में प्राची, साक्षी, यश अवस्थी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 1000 रु की नगद धनराशि, द्वितीय स्थान 500 रु तथा तृतीय स्थान को 250 रु की नगद धनराशि प्रदान की गई। तथा सभी को श्रीमद्भगवद्गीता, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र आदि वितरित किया गया। समिति संरक्षक डॉ. देवी दत्त जोशी, कार्यक्रम संरक्षक योगाचार्य डॉ. नवदीप जोशी, तथा संयोजक डॉ. मनुश्रवा आर्य रहे ।