गुरु रविदास जयंती के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में टनकपुर के शारदा घाट में चलाया विशेष सफाई अभियान, शारदा नदी को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प।
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को पर्यावरण संरक्षण समिति नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में टनकपुर के शारदा घाट में गुरु रविदास जयंती के अवसर पर टनकपुर के शारदा घाट में विशेष सफाई अभियान चलाया, वहीं सभी नें रविदास जयंती के अवसर पर अपने क्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का संकल्प लिया।
संगठन की अध्यक्ष दीपा देवी नें बताया गुरु रविदास जयंती के अवसर पर उनके नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम नें पवित्र शारदा घाट और ग्राम पंचायत गैडाखाली में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए शारदा घाट सहित समूचे क्षेत्र को स्वच्छ व पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प लिया। गुरु रविदास जयंती के अवसर पर सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को अपने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की शपथ दिलायी गयीं।
इस दौरान अध्यक्ष दीपा देवी के अलावा सुनीता सक्सेना, महेश आर्या, गीता, आशा देवी, हीरा देवी, गोदावरी देवी, कविता कोहली, अनीता देवी, गीत देवी, कमला देवी, कलावती देवी, नीतू देवी, सरिता देवी, शीतल देवी, महक, वंशिका, यामिनी,यश, दिया, माधुरी और कीर्ति मौजूद रहें ।