पर्यावरण को समर्पित हरेला पर्व के अवसर पर पर्यावरणविद दीपा नें अपनी टीम के साथ टनकपुर के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण की दिलायी शपथ।

खबर शेयर करें -

पर्यावरण को समर्पित हरेला पर्व के अवसर पर पर्यावरणविद दीपा नें अपनी टीम के साथ टनकपुर के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण की दिलायी शपथ

टनकपुर (चम्पावत)। हरेला सप्ताह के दौरान पर्यावरण संरक्षण की टीम द्वारा अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में नगर और ग्रामीण क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया l उनकी टीम द्वारा ग्राम पंचायत गैडाखाली नं 3 में पौध रोपण किया गया l जिसमें अलग अलग प्रजातियों के पौध रोपित किये गये।

पर्यावरणविद दीपा नें बताया उनकी टीम द्वारा विगत एक वर्ष के भीतर लगभग ढाई सौ पौधे लगाये है। उन्होंनें कहा हरेला पर्व से पूर्व लगभग 180 और हरेला पर्व से अब तक उनकी टीम द्वारा नगर और ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 70 पौधे रोपित किये गये है। उन्होंनें कहा अभी मानसून काल के दौरान लगभग अस्सी पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंनें बताया हमारी टीम द्वारा नगरीय क्षेत्र में विगत एक वर्ष के दौरान तहसील परिसर, कोतवाली परिसर, उपजिला चिकित्सालय परिसर, दीनदयाल पार्क, रोडवेज बस स्टेशन सहित ग्राम सभा गैडाखाली में पौध रोपित किये गये है, जिनमे अधिकांश पौधे सुरक्षित पाये गये है।

उन्होंनें कहा हनारा लक्ष्य है कि पौध भले ही कम लगे, लेकिन उनका संरक्षण और संवर्धन आवश्यक है, जिस पर हमारी टीम द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।

अलग अलग पौध रोपित करने वाली टीम में अध्यक्ष दीपा देवी के अलावा उषा देवी, हरली देवी, मोहनी देवी, रेखा देवी, बिमला देवी, कौशल्या देवी, सरूली देवी लीला देवी ,सरस्वती देवी, सविता देवी, महक, गीतांजलि, दिया , यामिनी ,सौरभ ,यश, आनिया ,कायरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page