अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सैलानीगोठ में विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन, बनबसा में जिए पहाड़ समिति ने मनाया बालिका दिवस का कार्यक्रम।
टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार को राजकीय इंटर कालेज सैलानीगोठ टनकपुर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता का आयोजन किया गया। जहाँ सिविल जज जूनियर डिविजन बाह्य न्यायालय प्रियांशी नगरकोटी के मुख्य आतिथ्य, प्रधानाचार्य राजाराम पोरी की अध्यक्षता एवं पीएलवी बिजेंद्र अग्रवाल के संचालन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिविल जज जूनियर डिविजन प्रियांशी नगरकोटी ने कहा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 11 अक्टूबर 2012 से प्रत्येक वर्ष संपूर्ण विश्व में लेगिंग असमानता की ओर विश्व का ध्यान करने, शिक्षा की कमी को दूर करने ,महिलाओं के खिलाफ भेदभाव से सुरक्षा हेतु विश्व बालिका दिवस अभियान मनाया जाता हैं। यहाँ प्रधानाचार्य राजाराम पोरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत की ओर से वर्ष भर उत्कृष कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में तमाम तरह की जानकारियों से उपस्थित विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।
इस दौरान पीएलवी अजय गुरुरानी, बिजेंद्र अग्रवाल,सोनी सिंह, इजहार अली, प्रकाश चंद, राधिका अधिकारी, रीता कनौजिया, किरन गहतोड़ी, शमशाद बानो, सोनी जहां, डा. हरीश चंद गौड, अर्चना लोहनी, प्रियंका पंचोली, प्रो बोनो प्रीति, एलिस, आशीष, स्वाति, नीतू, विजय जोशी, प्रमिला गौड उपस्थित रहे।
जिए पहाड़ समिति ने बनबसा के वार्ड नं 05 आंगनबाड़ी केंद्र में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया कार्यक्रम आयोजित।
बनबसा। शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आंगनवाड़ी वार्ड नंबर पांच बनबसा मे जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने
छोटी बच्चियों के साथ केक काटकर कार्यक्रम आयोजित किया। अनिल चौधरी पिंकी ने बताया हमारा उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाना और उनके सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करना हैं जिसका सभी को संकल्प लेंना चाहिए ।
इस दौरान भजन गायक कपिल भार्गव, देवेन्दर बोहरा, दरबार मेहरा, गोविन्द सिंह , आंगनवाड़ी कार्यकर्ती जानकी चंद , ज्योतिसिंह, हिमानी पोखरिया, सुनीता, आदि उपस्थित रहे।