अंतराष्ट्रीय विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों नें मुख्यमंत्री को सम्बोधित 15 सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौपा।

खबर शेयर करें -

अंतराष्ट्रीय विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों नें मुख्यमंत्री को सम्बोधित 15 सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौपा।

टनकपुर (चम्पावत)। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों नें अतिकुर्रहमान के नेतृत्व में सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को सम्बोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी आकाश जोशी को सौपा, जिसमे उन्होंने समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की है।

मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मासिक पेंशन ₹1500 के बजाय ₹5000 किये जाने, पात्र दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़नें, दिव्यांग जनों को रोजगार हेतु बिना ब्याज के 01 से 05 लाख तक का लोन हर बैंक में उपलब्ध कराये जाने, शिक्षित दिव्यांगों के लिए हर विभाग में अनुसेवक का पद सृजित किये जाने, 30% दिव्यांगता वालों को भी पेंशन दिए जाने, आर्थिक रूप से कमजोर घर के दिव्यांग मुखिया के परिवार को निशुल्क राशन उपलब्ध कराये जाने, दयनीय स्थिति के दिव्यांगों के बिजली बिल माफ कराये जाने, अंग भंग वाले दिव्यांगों को उच्च गुणवत्ता के कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये जाने, हृदय, कैसर आदि गंभीर रोगों से पीड़ित दिव्यांगों की पेंशन प्रक्रिया शुरू किये जाने, रेलवे स्टेशनों पर पुल से तीसरे प्लेटफार्म तक पहुँचने के लिए विशेष सुविधाएँ उपलब्ध कराये जाने, गंभीर बीमारियों से पीड़ित दिव्यांगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने, दिव्यांग जनों को बैटरीयुक्त व्हीलचेयर प्रदान किये जाने, ऐसे दिव्यांग बेरोजगार जो ई-रिक्शा चला सकते हैं, उन्हें राज्य सरकार की ओर से निशुल्क ई-रिक्शा दिए जाने, राज्य सरकार की ओर से दिव्यांगों को प्रदान किए जाने वाले दक्ष पुरस्कार की राशि ₹25,000 किये जाने और दिव्यांग जनों की पुत्रियों के विवाह के लिए राज्य सरकार की ओर से ₹50,000 तक की सहायता राशि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी है।

अतिकुर्रहमान नें बताया इन मांगों के लागू होने से दिव्यांगों को जीवन जीने में सुविधा और सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा जीवन में हमें जन्म से अथवा किसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के कारण शारीरिक और मानसिक आघात के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, और हमारे लिए रोजमर्रा की छोटी-छोटी आवश्यकताएं ही बहुत बड़ा संघर्ष बन गया है। हम समाज के बीच सम्मान के साथ जीने का प्रयास करते हैं, परंतु वर्तमान परिस्थितियों में हमारी आर्थिक और सामाजिक असहायता इतनी गहरी है कि हमारे सपने और जरूरतें हमेशा अधूरी रह जाती हैं। उन्होंने कहा हमने कई बार ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं से सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया, लेकिन आज तक हमारी सुनवाई नहीं हो सकी। उन्होंने कहा एक बार फिर हमने अंतराष्ट्रीय विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है, हमें उम्मीद है कि हमारे क्षेत्र के विधायक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमारी समस्याओं और मांगों को गंभीरता से स्वीकार करेंगे और हमारी दशा सुधारने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

इस दौरान अतिकुर्रहमान, रियासत हुसैन, अकरम अली, अबरार हुसैन, राम राठौर, अतीक अहमद, हिम्मत सिंगवाल, किशन बोहरा सहित अन्य दिव्यांगजन मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page