अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे जिले में “करो योग, रहो निरोग” के तहत योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। योगा पौध रोपण और सफाई अभियान के साथ भी लोगो ने दिखाया जज्बा।

खबर शेयर करें -

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे जिले में “करो योग, रहो निरोग” के तहत योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। योगा पौध रोपण और सफाई अभियान के साथ भी लोगो ने दिखाया जज्बा।

चम्पावत। सम्पूर्ण देश के साथ ही जनपद के लोहाघाट, चम्पावत, टनकपुर और बनबसा में अंतराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। टनकपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयुष विभाग, उपजिला अस्पताल, ठा0 श्याम सिंह रावत. जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज, एसएसबी, विभिन्न विभागीय अधिकारियो कर्मचारियों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सामाजिक व राजनैतिक संगठन और गणमान्य नागरिको ने 11 वां योग दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मानाया। इसके अलावा लोहाघाट चम्पावत और बनबसा में भी योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।

इस दौरान डॉ घनश्याम तिवारी, नवजीत जोशी, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट संतोष कुमार, नोडल अधिकारी डॉ विनोद कुमार, डॉ सुरेश कुमार कश्यप, अंकित कुमार, प्रियंका, महेश जोशी, विकास कुमार, हेमचंद जोशी, कमांडेंट संजय कुमार, डिप्टी कमांडेंट मुकेश सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी बेगराज मीणा, सहायक सेनानी डॉक्टर शुभम, सहायक सेनानी गौरव कुमार, बीएस मेहता, मनमोहन सिंह, हिमवीर वाइब्ज वेलफेयर एसोसिएशन”हावा” की चीफ पैटर्न अनुराधा सिंह, एसएम दिनेश सिंह बिष्ट, इंस्पेक्टर गोपाल वर्मा, सहायक कमांडेंट संतोष कुमार, जसोबंता सेनापति, निरीक्षक सुशील, एस एस राणा, सीनियर डिवीज़न प्रभारी एलडी तिवारी, किरन देवी जिला पंचायत सदस्य, डॉ देवी दत्त जोशी, अधिकार मित्र अजय गुरूरानी, सोनी सिंह, किरन गहतोड़ी, ऋतु महर , किरन जोशी , हरीश गौड़, प्रो-बोनो प्रीति सहित तमाम लोगो ने प्रतिभाग किया।

Breaking News

You cannot copy content of this page