पत्रकारिता दिवस के अवसर पर टनकपुर के विनोद पाल सहित चार पत्रकारों को किया सम्मानित, सूचना विभाग मे आयोजित गोष्ठी मे डीएम, एसपी ने भी किया प्रतिभाग।
चंपावत । पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उत्सुष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। टनकपुर के युवा पत्रकार सहित चार पत्रकारों को सूचना विभाग के सभागार मे सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति रहे।
एसपी अजय गणपति ने पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारों की लेखनी ने सभी आंदोलनों को गति दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता के सामने बहुत सी चुनौतियां सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता लाने एवं क्षेत्र के विकास में पत्रकारों का बहुत बड़ा योगदान है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सभी पत्रकारों को बधाई दी।नवागत सीडीओ डॉ जी एस खाती ने कहा कि चम्पावत को मुख्यमंत्री की परिकल्पना जे अनुरूप देश का मॉडल जिला बनाने के लिए हम सब मिलकर ऐसा कार्य करे जिससे जिले को नए आयाम मिलते रहे। मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार ने कहा कि रचनात्मक एव सृजनात्मक सोच हमारे जीवन की राह बदल देती है। यदि इसमे बुद्धजीवि पत्रकारों का सानिध्य मिले तो उसकी गति और तेज हो जाती है । वरिष्ठ पत्रकार सतीश जोशी के संचालन में हुए कार्यक्रम में सभी पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने गरिमा को बनाये रखने पर जोर दिया। कहा समाचार की विश्वसनीयता तभी बनी रहेगी जब उसका जमीन में यथार्थ स्वरूप दिखाई देने लगेगा। इससे पूर्व जिला पत्रकार संगठन के अध्यक्ष चन्द्र बल्लभ ओली द्वारा सभी पत्रकारों की ओर से मुख्य अतिथि समेत सभी विशिष्ट अतिथियो का स्वागत करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पांडे की अध्यक्षता एवं सतीश जोशी के संचालन में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं व्यापार संघ जिला अध्यक्ष सतीश जोशी द्वारा पाटी के सुरेंद्र लडवाल, लोहाघाट के गौरी शंकर पंत, चंपावत से गिरीश विष्ट, जीवन बिष्ट टनकपुर से विनोद पाल व बनबसा से कुंदन बिस्ट को शौल ओढाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया।