राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के अवसर पर मनिहार गोठ में चलाया गया सफाई अभियान, स्वच्छता का दिया गया सन्देश।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देश पर ग्राम सभा मनिहार गोठ के खेल मैदान में स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई की गयीं और कूड़े का निस्तारण किया इस अवसर पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। स्वच्छता अभियान में पीएलवीo अधिकार मित्रo इज़हार अली, पीएलवीo अर्जुन सिंह, पीएलवीo शमशाद बानो, पीएलवीo किरन जोशी, पीएलवीo अर्चना लोहनी, पीएलवीo रितु महर ने प्रतिभाग किया, इसके अलावा ग्राम प्रधान जमीर हुसैन ने भी स्वच्छता अभियान में सहयोग किया, और लोगों को भी साथ में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया।