टनकपुर बनबसा मे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयन्ती के अवसर पर भाजपा ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का किया आयोजन, सीएम धामी ने बर्चुअली किया उत्साहवर्धन।
टनकपुर (चम्पावत )। शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की१५० वीं जन्म जयंती के अवसर पर टनकपुर स्टेडियम मे भाजपा मंडल द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे तमाम युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतियोगियों से वर्चुअली संवाद कर उनका उत्साह वर्धन किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष गोविन्द सामंत, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, मंडल महामंत्री कुमुद जोशी, हरीश कलौनी के अलावा तमाम भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस ने लौह पुरुष स. बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती व आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि पर आयोजित किये कार्यक्रम, अस्पताल मे बांटे फल।

टनकपुर। कांग्रेस कार्यालय मे पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व मे लौह पुरुष स. बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती व आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि पर सभा के माध्यम से दोनों विभूतियों को नमन कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कांग्रेस की चेयरमेन प्रत्याशी रही हेमा वर्मा के नेतृत्व मे लौह पुरुष व आयरन लेडी का भावपूर्ण स्मरण किया गया व उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। वही पीसीसी सदस्य विमला सजवान के नेतृत्व मे उपजिला अस्पताल मे मरीजों व अस्पताल कर्मियों को फल वितरित किये गए।

इस दौरान पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, सतीश पाण्डे, पीसीसी सदस्य विमला सजवान, आनंद सिंह माहरा, हेमा वर्मा, डॉ वीके जोशी, देवेंद्र गुरुंग, श्रीमन गुप्ता अनिल चंद, संग्राम यादव, दिवाकर चंद, नवी हसन, श्याम सिंह के अलावा तमाम कांग्रेसियों ने अलग अलग कार्यक्रमों मे शिरकत की।


