विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुलभ इंटरनेशनल सोशल ऑर्गेनाजेशन ने माँ पूर्णागिरि धाम से बूम तक चलाया विशेष स्वच्छता अभियान।
टनकपुर (चम्पावत)। सुलभ इंटरनेशनल सोशल ऑर्गेनाजेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माँ पूर्णागिरि धाम से बूम तक विशेष स्वच्छता अभियान अभियान चलाया। सुलभ संस्था के साथ एनजीओ, वन विभाग, पुलिस प्रशासन सहित अन्य सम्बंधित विभागों ने संयुक्त रूप से संस्था के साथ मिलकर संयुक्त रूप से माँ पूर्णागिरि धाम मे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।
सुलभ इंटरनेशनल के विकास सिंह ने बताया इस बार माँ पूर्णागिरि धाम मे सरकार द्वारा मेला अवधि के दौरान सफाई का जिम्मा सुलभ इंटरनेशनल संस्था को दिया हैं, जिसका पूरी जिम्मेदारी से पालन किया जा रहा हैं। मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखे जाने को लेकर संस्था द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। जिसकी स्थानीय लोगो के अलावा मेला दुकानदारों व सम्बंधित विभागों द्वारा प्रशंशा की जा रही हैं।
उन्होंने कहा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।