विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दयानन्द इण्टर कालेज टनकपुर में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट, टनकपुर सुश्री काजल रानी रही मौजूद।

खबर शेयर करें -

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दयानन्द इण्टर कालेज टनकपुर में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट, टनकपुर सुश्री काजल रानी रही मौजूद।

टनकपुर (चम्पावत)।10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमें मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश देता है कि सकारात्मक सोच है तो मानसिक बीमारी दूर है, और जो शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ है, वही सुखी जरूर है । विद्यालय संस्थापिका गायत्री कृपा द्वारा मुख्य अतिथि का बैज अलंकृत कर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन पी एल वी श्री विजेंद्र अग्रवाल जी द्वारा किया गया ।

विद्यालय प्रबंधक डा. मनुश्रवा आर्य ने बताया कि आधुनिक समय में तनाव, चिंता, डिप्रेशन तथा मानसिक समस्या से लाखों लोग प्रभावित हैं। मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए कुछ सरल उपाय है , जैसे संतुलित सात्विक आहार लेना, नींद लेना, स्वस्थ जीवन शैली अपनाना, ध्यान और योग का अभ्यास करना, परिवार -मित्रों से जुड़े रहना आदि हमें मानसिक रूप से मज़बूत बनाते हैं । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दयानंद इंटर कालेज को नशा मुक्ति अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया*।

प्रबंधक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर क्षेत्र के सभी वालंटियर, अग्निवेश, योगिता, दीपा, नेहा, शिवानी, प्रियंका, संदीप, नितेश, मुकेश के अलावा पीएलवी अर्जुन सिंह,इजहार अली, बिजेंद्र अग्रवाल,अमित,प्रकाश आर्य,डाक्टर हरीश चंद गौड,सोनी सिंह,सोनी जहां,रीता कनौजिया,दीपा देवी,शमशाद बानो,किरन जोशी,अर्चना लोहनी,प्रियंका पंचोली,पूजा जोशी,हरिप्रिया जोशी,ऋतु महर,प्रो बोनो plv में देव सिंह,प्रीति,नीतू,प्रमिला गौड,मुन्नी जोशी, भागीरथी बोहरा,स्वाति, एलिस,आशीष,पूजा जोशी,पूजा चौसाली,मंजू पंत, उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page