विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर श्री पूर्णागिरि फोटोग्राफर ऐसोसिएशन ने अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद के नेतृत्व किया कार्यक्रम का आयोजन केक काटकर किया ख़ुशी का इजहार।

खबर शेयर करें -

विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर श्री पूर्णागिरि फोटोग्राफर ऐसोसिएशन ने अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद के नेतृत्व किया कार्यक्रम का आयोजन केक काटकर किया ख़ुशी का इजहार।

टनकपुर (चम्पावत )। मंगलवार को सभी फोटोग्राफर एक खास स्थान पर एकत्रित हुए, वजह थी विश्व फोटोग्राफी दिवस। आखिर इस महत्वपूर्ण दिवस पर जश्न का माहौल तो होना ही था। आज के डिजिटल युग मे वर्ष भर अपनी फोटोग्राफी का जलवा बिखेरने वाले फोटोग्राफर्स का खास दिन जो हुआ, ऐसे मे अपने प्रोफेशन को सम्मान देना लाजिमी भी हों जाता है, आम और खास लोगो के महत्वपूर्ण पलों को अपने कैमरे मे सहेज कर उन्हें यादगार लम्हे बनाने वाले फोटोग्राफर्स वास्तव मे बधाई के हकदार है। इनके कार्यों की जितनी सराहना की जाये वो कम है।

मंगलवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर श्री पूर्णागिरि फोटोग्राफर ऐसोसिएशन ने अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद के नेतृत्व भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे केक काटकर एक दूसरे को बधाई देते हुए भविष्य मे और बेहतर तरीके से अपने कार्यों को सम्पादित किये जाने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर श्री पूर्णागिरि फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वरीप्रसाद, उपाध्यक्ष दीपक राय, सचिव महेंद्र प्रजापति, संरक्षक दिनेश चन्द्र भट्ट, रवि कुमार नाजिम बबलू दिनेश सहित अनेक फोटोग्राफर उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page