मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर टनकपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में देर रात तक किया जा रहा हैं राहत सामग्रियों का वितरण l प्रशासन की सभी इकाईयां वितरण में कर रही हैं भरपूर सहयोग 

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर टनकपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में देर रात तक किया जा रहा हैं राहत सामग्रियों का वितरण l प्रशासन की सभी इकाईयां वितरण में कर रही हैं भरपूर सहयोग

टनकपुर (चम्पावत ) l चार दिन की मूसलाधार बारिश के बाद आयी बाढ़ नें वर्षो के रिकार्ड तोड़ दिए l एक ओर जहाँ शारदा नदी का विकराल रूप दिखाई दिया तो वहीं दूसरी ओर बरसाती किरोड़ा नाले नें तबाही मचा कर दी l जिससे बोहरागोठ, घसियारा मंडी और पूर्णागिरि विहार सहित अन्य इलाकों में तबाही मचा कर रख दी l जिसमे सबसे अधिक नुकसान घसियारा मंडी में बताया जा रहा हैं l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद जिलाधिकारी नवनीत पांडे नें प्रभावितो कों तत्काल राहत सामग्री और अन्य जरुरी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए l उपजिलाधिकारी आकाश जोशी व अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी की मौजूदगी में मंगलवार की शाम से लेकर देर रात तक प्रशासन की टीम नें प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया l

उपजिलाधिकारी आकाश जोशी नें बताया भारी बरसात के दौरान आयी आपदा के कारण लोगो के घरों में पानी भर जाने से भारी नुकसान हुआ हैं l कई परिवारो के समक्ष आर्थिक तंगी के चलते दो वक्त के भोजन क़ी भी समस्या खड़ी हो गयीं हैं l उन्होंनें बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन क़ी टीम द्वारा सभी आपदा प्रभावितो कों मंगलवार की देर रात तक लंच पैकेट एवं राहत सामग्री का वितरण किया गया l

ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी नें बताया एसडीएम आकाश जोशी के मार्गदर्शन में आपदा प्रभावति क्षेत्रों में तहसील विभाग, राजस्व विभाग, नगर पालिका, पुलिस प्रशासन क़ी संयुक्त टीम द्वारा लंच पैकिंटों का वितरण किया गया l

इस अवसर पर तहसील के प्रदीप जुकरिया, पूर्ति निरीक्षक दीपक ठाकुर, भुवन राम, नगर पालिका के बसंत राज चन्द, अर्जुन सिंह, प्रमोद प्रकाश, विशाल बाबू, प्रकाश नेगी सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page