शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित रामलीला में श्रीराम जन्म की लीला का किया गया मंचन।
टनकपुर (चम्पावत)। नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के दूसरे दिन प्रभु राम के जन्म की लीला का मंचन किया गया।आज की लीला मे अपनी वृद्धावस्था आते देख अयोध्या के राजा दशरथ कोई पुत्र न होने को लेकर चिंतित होते हैं , और पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ करते हैं, जिससे उन्हें चार पुत्रों की प्राप्ति होती है। चार पुत्रों की प्राप्ति का समाचार सुन राजा दशरथ बेहद प्रसन्न होते हैं साथ ही पूरी अयोध्यानगरी खुशियां मनाती है। इससे पूर्व नवयुवक रामलीला कमेटी के सदस्यों ने प्रभु श्री राम की आरती के साथ द्वितीय दिवस के रामलीला मंचन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे, सचिव मयंक पंत, संस्थापक नीरज सिंह, संस्थापक विशाल कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, संजय अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, उपाध्यक्ष कल्पना आर्य, सुषमा गुप्ता, पूनम कोहली, नेहा पांडे, गीता गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।