ऑपरेशन सिंदूर की क़ामयाबी पर भाजपा नें देश की सरकार और सैनिको का आभार जताने के लिए टनकपुर में ख़ुशी का इजहार करते हुए की जमकर नारेबाजी।

खबर शेयर करें -

ऑपरेशन सिंदूर की क़ामयाबी पर भाजपा नें देश की सरकार और सैनिको का आभार जताने के लिए टनकपुर में ख़ुशी का इजहार करते हुए की जमकर नारेबाजी।

टनकपुर (चम्पावत) आपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर भाजपा नें ख़ुशी का इजहार व्यक्त किया, वक्ताओं नें कहा हमारे देश की सेना नें एयर स्ट्राइक में आतंकवादियों के नौ ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया, जो भारत के लिए गर्व की बात है। उन्होंनें देश के जाबांज सैनिको की वीरता की जमकर सराहना की।

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, महामंत्री पूरन मेहरा, रोहतास अग्रवाल, नारायण सिंह महर, विपिन कुमार वर्मा, किरन देवी, शिवराज सिंह, हर्ष वर्धन सिंह रावत, दीपचंद पाठक, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता यादव, अशोक पाल, विनोद गड़कोटी, कुमुद जोशी, मोहन सिंह, भीम रजवार, अक्षत अग्रवाल, मुकेश साहू शशांक गोयल, अमजद हुसैन, गिरीश गहतोड़ी, गिरीश खर्कवाल, रामा सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, धर्मपाल आर्य के अलावा तमाम भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page