आस्था – सावन के तीसरे सोमवार को शनिधाम टनकपुर से कांवर लेकर लगभग ढाई सौ काँवरिये पहुंचे वनखंडी महादेव मंदिर, भोलेनाथ को किया जलाभिषेक।
टनकपुर (चम्पावत)। पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शनिधाम से महंत बृजकिशोर उर्फ़ बब्बू भाई के नेतृत्व मे काँवर यात्रा निकाली गयी, जिसमे लगभग 250 शिव भक्त मौजूद रहे, सभी ने चकरपुर के शिवमंदिर मे महादेव का जलाभिषेक किया। इससे पूर्व काँवर यात्रा मे शामिल महिलाओ ने वनखंडी महादेव मंदिर मे भजन कीर्तन के साथ देवों के देव महादेव की आराधना की।
शनिधाम के महंत बृजकिशोर महाराज ने बताया सबसे पहले शनिधाम मे पूजा अर्चना की गयी, उसके बाद पवित्र शारदा नदी से जल लेकर चकरपुर के वनखंडी महादेव मंदिर को प्रस्थान किया गया, उन्होंने बताया रास्ते के सभी शिव मंदिरो मे जलाभिषेक किया गया।