टनकपुर की शारदा नदी के तेज बहाव मे डूबी महिला, सूचना पर प्रश्नशासन की टीम ने चलाया रेसक्यू अभियान, देर शाम तक नहीं मिली कोई सफलता, कल फिर शुरू होगा अभियान।
टनकपुर (चम्पावत) ग्राम पंचायत खेतखेड़ा मे रहने वाली पीलीभीत निवासी 45 वर्षीय देवकी देवी पत्नी प्रमोद मिश्रा गुरूवार को बकरी चराते समय शारदा नदी के तेज बहाव में बह गईं। घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी आकाश जोशी घटनास्थल पर पहुंचे और स्वयं रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व संभाला। महिला की खोज के लिए SDRF, NDRF, राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीमें लगाई गई हैं।
प्रशासन पूरी मुस्तैदी और तत्परता से तलाशी अभियान चला रहा है। जिला प्रशासन आमजन से अपील करता है कि भारी वर्षा के दौरान नदी-नालों के पास जाने से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। देर शाम तक चले रेसक्यू आपरेशन मे फिलहाल कोई सफलता नहीं मिल पायी है। शुक्रवार को फिर रेसक्यू आपरेशन शुरू किया जाएगा।











