गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देशानुसार टनकपुर रेलवे वार्ड नंबर 04 में साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के वार्ड नं 04 रेलवे एरिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकारण चम्पावत के निर्देश पर पीएलवी सोनी, अजय गुरूरानी एवं प्रियंका पचौली द्वारा साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं एवं दिव्यांग जनों को उनके अधिकारों, समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी योजनाओं , महिला श्रमिक के अधिकार, आयुष्यमान भव योजना ,राशन कार्डों में यूनिट बढ़ाने- हटाने, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने , उपभोक्ता के अधिकार जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से सम्बन्धित परेशानियों को दूर करने हेतु आन लाइन प्रक्रियाओं की विधिक जानकारियां दी गई, तथा बिजली-पानी, बैंक ऋण और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत शीघ्र न्याय पाने के लिए लोक अदालत का लाभ उठाने के संबंध में विधिक जानकारी दी गई।