टनकपुर वन विश्राम भवन में हल्द्वानी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में एक दिवसीय नेचर गाइड प्रशिक्षण/कार्यशाला का किया गया आयोजन । 

खबर शेयर करें -

टनकपुर वन विश्राम भवन में हल्द्वानी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में एक दिवसीय नेचर गाइड प्रशिक्षण/कार्यशाला का किया गया आयोजन ।

टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को वन विश्राम भवन में हल्द्वानी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में एक दिवसीय नेचर गाइड प्रशिक्षण / कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में उप प्रभागीय वनाधिकारी, शारदा डॉ शालिनी जोशी, संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ घनश्याम तिवारी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज, डाण्डा ककनई, गणेश गोस्वामी, माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, अन्य जनप्रतिनिधि तथा वन विभाग के डाडा रेंज व शारदा रेंज के कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की । प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को वन एवं वन्य जीव संरक्षण , मानव वन्य जीव संघर्ष रोकथाम एवं नियंत्रण तथा सर्पदंश के बाद प्राथमिक उपचार के विषय में जागरूक करना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित वन्य जीव विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने सर्पों की पहचान, उनके व्यवहार, सर्पदंश के उपचार एवं उन्हें सुरक्षित उनके वासस्थल तक पहुंचाने के विषय में विस्तृत जानकारी साझा की। संयुक्त चिकित्सालय से डॉ घनश्याम तिवारी ने बताया सर्पदंश के बाद पीड़ित को ससमय अस्पताल पहुँचाकर सही उपचार के द्वारा ही बचाया जा सकता है। इस अवसर पर प्रशिक्षण में वन्य जीव संरक्षण एवं मानव वन्यजीव संघर्ष रोकथाम, नियंत्रण एवं पर्यावरणीय शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आपसी समन्वय की महत्ता पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने वन विभाग के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और संकल्प लिया कि वे अपने अपने स्तर पर वन्यजीव संरक्षण और जागरूकता की दिशा में सक्रिय योगदान देंगे।

Breaking News

You cannot copy content of this page