बस्तिया वन परिसर में दोगाड़ी रेंज के वनक्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में वन पंचायत के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन, वन पंचायत के अधिकार व कर्तव्यों की दी गयी जानकारी।

खबर शेयर करें -

बस्तिया वन परिसर में दोगाड़ी रेंज के वनक्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में वन पंचायत के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन, वन पंचायत के अधिकार व कर्तव्यों की दी गयी जानकारी।

टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को बस्तिया वन परिसर में दोगाड़ी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धीरज जोशी की अध्यक्षता एवं वन दरोगा बूम रेंज महेश सिंह अधिकारी के संचालन एवं प्रशिक्षक वन पंचायत डॉ डीके जोशी के मुख्य आतिथ्य में में वन पंचायत के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे वन पंचायत के अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी गयी। वन पंचायत के प्रशिक्षक डॉ डीके जोशी नें वन पंचायत के सरपंचो को वन पंचायत नियमावली, माईक्रोप्लान और वन पंचायत में कार्य करवाये जाने की विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी दोगाडी रेंज धीरज जोशी, वन पंचायत प्रशिक्षक डॉ डीके जोशी, उप वनक्षेत्राधिकारी पुष्कर दत्त भट्ट, वन दरोगा महेश सिंह अधिकारी,चंद्रकुंवर विष्ट, प्रदीप चौहान, वन आरक्षी त्रिलोक चंद्र जोशी, लालमणि जोशी, योगेश जोशी, नारायण दत्त जोशी, प्रियंका अधिकारी, ममता जोशी, मथुरा दत्त जोशी, प्रकाश चंद्र, दिनेश राम, भरत राम, विद्याधर जोशी, पान सिंह, जानकी देवी, भुवन पंत, दीपांशु सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page