टनकपुर में मधुमक्खियों के हमले से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत, हुआ पोस्टमार्टम, परिजनों में मचा कोहराम।

खबर शेयर करें -

टनकपुर में मधुमक्खियों के हमले से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत, हुआ पोस्टमार्टम, परिजनों में मचा कोहराम

टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे पिथौरागढ़ चुंगी के नजदीक टनकपुर ककराली मार्ग में एक व्यक्ति के ऊपर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, बड़ी मुश्किल के बाद उसे मधुमक्खियों के चंगुल से छुड़ाकर उपजिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉ जितेंद्र जोशी ने वार्ड ब्वाय भीम सिंह के साथ परीक्षण करने के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

उल्लेखनीय हैं कि विगत एक महीने से टनकपुर क्षेत्र में मधुमक्खियों ने आतंक मचा कर रख दिया है। रेलवे क्रॉसिंग, स्टेशन रोड, बैराज रोड, ग्राम पंचायत थ्वालखेड़ा में अब तक मधुमक्खियों ने दर्जनों लोगों को घायल कर दिया है । आज शुक्रवार को टनकपुर ककराली मार्ग के पिथौरागढ़ चौराहे के नजदीक मधुमक्खियों के झुंड ने पचास वर्षीय नरेश चंद्र तिवारी पुत्र भूपाल दत्त तिवारी निवासी ग्राम पंचायत मनिहार गोठ टनकपुर जिला चंपावत पर हमला कर दिया। काफी मशक्कत के बाद मधुमक्खियों के झुंड से बचाकर जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉ जितेंद्र जोशी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया । अचानक हुए हादसे से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page