मेजर ध्यानचंद फाउंडेशन द्वारा टनकपुर मे ओरिएंटियरिंग चैंपियनशिप का हुआ शानदार आगाज, प्रतिभागियों मे देखने को मिला गजब का उत्साह, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पोते गौरव ध्यान चंद रहे चीफ गेस्ट।

खबर शेयर करें -

मेजर ध्यानचंद फाउंडेशन द्वारा टनकपुर मे ओरिएंटियरिंग चैंपियनशिप का हुआ शानदार आगाज, प्रतिभागियों मे देखने को मिला गजब का उत्साह, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पोते गौरव ध्यान चंद रहे चीफ गेस्ट।

टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को मेजर ध्यानचंद फाउंडेशन द्वारा टनकपुर मे पहली बार आयोजित रोमांचक ओरिएंटियरिंग चैंपियनशिप का शानदार आगाज़ हुआ। जिसमें नगर, ग्रामीण, स्पोर्ट्स स्टेडियम और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्रतिभागियों ने अनोखे व रोमांचक खेल मे प्रतिभाग कर ख़ुशी का इजहार किया।

जिसमें फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव ध्यानचंद नें बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित होकर खेल की बारीकियों से रूबरू कराया। सुबह दस बजे से देर शाम लगभग पांच बजे विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर खेल का समापन हुआ।

टनकपुर के सालवनी मे टनकपुर ओरिएंटियरिंग क्लब की प्रेसिडेंट दीपा देवी की अध्यक्षता व जरनल सेक्रेटरी बीएल यादव के संचालन मे आयोजित रोमांचक खेल मे 65 प्रतिभागियों नें हिस्सा लिया। जिसमें अलग अलग कैटेगरी मे महक, उमेश, गुंजन सकारी और अरुण नें प्रथम स्थान प्राप्त किया।

फास्ट टाइम बालिका वर्ग मे महक नें पहला, काजल नें दूसरा और यामिनी नें तीसरा स्थान प्राप्त किया। फ़ास्ट टाइम बालक वर्ग मे उमेश नें पहला, सुमित नें दुसरा और सुमित द्वितीय नें तीसरा, फास्ट टाइम महिला वर्ग मे गुंजन सकारी नें पहला, ममता नें दूसरा इसके अलावा बच्चों की प्रतियोगिता मे अरुण नें पहला, मोहित नें दूसरा और विवान नें तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मेजर ध्यानचंद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव ध्यानचंद नें बताया ओरिएंटियरिंग रणनीति और साहसिक कार्य का एक रोमांचक खेल हैं। जो सहनशक्ति और नेविगेशनल कौशल को जोड़ता है। प्रतिभागी अपरिचित इलाके में नेविगेट करने के लिए मानचित्र और कंपास का उपयोग करते हैं, जिससे यह शारीरिक फिटनेस और मानसिक रणनीति दोनों का एक अनूठा परीक्षण बन जाता है। उन्होंनें कहा यह खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित हुआ है और ध्यानचंद फाउंडेशन की पहल की बदौलत अब यह भारत में मजबूत जड़ें जमा रहा है। जो भारत मे सात कलबों तक फैल गया हैं। जिसमें नवीनतम जुड़ाव टनकपुर ओरिएंटियरिंग क्लब का हैं।जिसके तहत टनकपुर मे आज पहली बार इस खेल का आयोजन किया गया हैं। जिसके बेहतर परिणाम सामने आये हैं। इससे पहले झांसी, मथुरा, बारां, ऋषिकेश और रतवाड़ अन्य सक्रिय क्लबों मे शामिल हैं।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव ध्यानचंद, प्रेसिडेंट दीपा देवी, जनरल सेक्रेटरी बीएल यादव के अलावा शम्मी कोहली, ऊषा देवी, कमलेश कुमार प्रहरी, कविता कोहली, दीपक चंद्र के सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page