पंकज शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर शिशु वाटिका टनकपुर का शैक्षिक भ्रमण हुआ सम्पन्न।
टनकपुर (चम्पावत)। पंकज शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर शिशु वाटिका टनकपुर के बच्चों का दल शनिवार को नगर भ्रमण पर रवाना हुआ, जो प्रधानाचार्या शान्ति भट्ट के निर्देशन मे कराया गया। जिसमे बच्चों को नगर पालिका, दूरदर्शन केन्द्र, सरकारी अस्पताल, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय एवं पोस्ट आफिस दिखाकर इनके विषय की जानकारियो से अवगत कराया गया। इसके बाद बच्चों को नेहरू पार्क टनकपुर मे भ्रमण कराया गया, जहाँ बच्चों ने झूलो का आनंद उठाया। विद्यालय की प्रधानाचार्य शांति भट्ट ने बताया कि शिक्षा के साथ बच्चों के लिए शैक्षिक भ्रमण का भी महत्व है। जब बच्चे किताबों से मिले ज्ञान को अपनी आंखों से देखते हैं, तो उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है। भौतिक ज्ञान उनके मस्तिष्क पर स्थाई प्रभाव डालता है। भ्रमण से बच्चों को सामाजिक ज्ञान के साथ-साथ ऐतिहासिक धार्मिक और व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय परिवार प्रयासरत है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शान्ति भट्ट, हरीश पंत , विनय पाठक ,रेखा पाण्डे,आरती भारती , आशा बिष्ट, स्नेहा, सोनिया, पार्वती आदि समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।