हाईस्कूल छीनीगोठ के शिक्षक पवन कुमार को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार।
टनकपुर (चम्पावत)। राजकीय हाईस्कूल छीनीगोठ के विज्ञान शिक्षक पवन कुमार को हल्द्वानी में शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने देवभूमि शिक्षक उत्कृष्टता सम्मान 2025 से सम्मानित किया। शिक्षक पवन कुमार वर्ष 2015 में हाईस्कूल छीनीगोठ में नियुक्त हुए तब से उनके निर्देशन में छात्र छात्राओं ने प्रति वर्ष राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया है।
शिक्षक द्वारा लगातार इंस्पायर अवार्ड और बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रतिभाग किया जा रहा है। विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे सामूहिक जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। शिक्षक की इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य दिग्भूषण गोस्वामी, ग्राम प्रधान पूजा जोशी, समाज सेवी मुकेश जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला विज्ञान समन्वयक ललित मोहन बोहरा, शिक्षक रवि बगोटी, त्रिलोचन जोशी, पल्लव जोशी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।