टनकपुर के नई बस्ती में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर विधिक शिविर के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक।
टनकपुर (चम्पावत)।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के निर्देश पर नई बस्ती वार्ड नंबर 05 टनकपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अधिकार मित्र पीएलवी अमित कुमार ने महिलाओं एवं पुरुषों को जीवन ज्योति बीमा से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही लेबर कोर्ट से मिलने वाली तमाम सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही लोगो से क्षेत्र में साफ सफाई रखने हेतु सलाह दी गई। इसके अलावा लोक अदालत से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए निशुल्क कानूनी पुस्तके वितरित की गई।