अल्मोड़ा – जनपद अल्मोड़ा के जिला महिला चिकित्सालय में फार्मेसी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया, मरीजों को बांटे फल, निष्ठा, सेवा भाव और जिम्मेदारी के साथ मरीजों की सेवा करने का लिया संकल्प।

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा – जनपद अल्मोड़ा के जिला महिला चिकित्सालय में फार्मेसी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया, मरीजों को बांटे फल, निष्ठा, सेवा भाव और जिम्मेदारी के साथ मरीजों की सेवा करने का लिया संकल्प।

अल्मोड़ा। जिला महिला चिकित्सालय में फार्मेसी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक हरीश चंद्र गड़कोटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मरीजों को फल एवं फ्रूटी वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस आयोजन में मुख्य फार्मेसी अधिकारी श्री वर्मा जी, फार्मासिस्ट दीप कांत पाण्डे, गुंजन वर्मा, देवकी नंदन जोशी, श्वेता शैली, पवन जोशी, जे.पी. मनराल, श्याम लाल और श्री देवड़ी जी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। फार्मासिस्टों ने कहा कि फार्मेसी दिवस केवल दवाओं की उपलब्धता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मरीजों को सही दिशा-निर्देश देने, दवाओं के सही उपयोग व खुराक बताने और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने का भी अवसर है। उन्होंने जोर दिया कि मरीजों को दवा के साथ-साथ संवेदनशील व्यवहार और सहयोग की भी आवश्यकता होती है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे निष्ठा, सेवा भाव और जिम्मेदारी के साथ मरीजों की सेवा करेंगे तथा समाज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने में सदैव अग्रसर रहेंगे।

Breaking News

You cannot copy content of this page